PLANETARY TRANSIT EFFECTS


शुक्र का तुला में गोचर बनाएंगे दो बड़े ग्रहों के साथ त्रियुति, जानें आपके जीवन पर इसका प्रभाव !


18 अक्टूबर 2022, तुला में शुक्र का गोचर: समस्त ग्रहों में से शुभ ग्रह माने जाने वाले शुक्र देव को सौंदर्य, कला, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, लक्ज़री, कामुक भावनाओं का कारकतत्व प्राप्त होता है। इसके अलावा ये व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के कारक भी होते हैं। यही कारण है कि यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र शुभ व मजबूत स्थिति में हो तो, उस जातक को अपने जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। उसका वैवाहिक जीवन भी अत्यंत सुखमय रहता है।


विद्वान ज्योतिषि धार्मिकश्री से करें फ़ोन पर बात और अपने जीवन की हर समस्या का पाएं समाधान!


जबकि इसके विपरीत यदि किसी कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर या अशुभ हो तो, जातक को इससे अपने जीवन में दरिद्रता से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे लोग दांपत्य सुख से भी वंचित रहते हैं व उन्हें धन की काफी कमी खलती है। शुक्र का अशुभ प्रभाव कितना घातक है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यदि किसी महिला की कुंडली में शुक्र दुर्बल हो तो वो स्थिति गर्भपात से संबंधित कोई समस्या भी दे सकती है। इसलिए यदि आप भी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं तो अपनी कुंडली में शुक्र के हर प्रकार के दोषों से मुक्ति पाने के लिए आप ज्योतिषी सलाह के बाद शुक्र ग्रह की शांति हेतु कारगर उपाय कर सकते है।


ज्योतिष में शुक्र ग्रह


शुक्र सबसे चमकदार ग्रह होता है, जिस कारण उसे भोर का तारा भी कहते हैं। राशियों की बात करें तो वृषभ और तुला राशि शुक्र के स्वामित्व वाली राशियां होती है, जबकि मीन इनकी उच्च राशि तो कन्या इनकी नीच राशि कहलाती है। नक्षत्रों में से भरणी, पूर्वाफाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा शुक्र के आधिपत्य वाले नक्षत्र माने गए है। ग्रह मैत्री चक्र अनुसार बुध और शनि, शुक्र के मित्र ग्रह होते हैं, जबकि सूर्य और चंद्र से इनका शत्रुता का भाव होता है। ऐसे में जब भी शुक्र किसी स्थान पर अपने मित्र ग्रह के साथ युति करते हैं तो वो स्थिति शुक्र के प्रभावों को बढ़ाती है, क्योंकि उस दौरान शुक्र बली अवस्था में होते हैं। जबकि शत्रु ग्रह के साथ शुक्र की युति उन्हें कमजोर बनाने का कार्य करती है।


यहाँ पढ़ें शुक्र ग्रह को अपनी राशि में प्रबल बनाने और उसकी शांति हेतु कारगर उपाय


ज्योतिषाचार्य धार्मिक श्री की दृष्टि से शुक्र के तुला में गोचर का प्रभाव


तुला राशि पर शुक्र का प्रभाव

तुला राशि पर शुक्र का प्रभाव सबसे अधिक रहता है। क्योंकि न केवल शुक्र इस राशि के प्रथम भाव व अष्टम भाव पर अपना अधिपत्य रखते हैं, बल्कि ये शुक्र की मूल त्रिकोण राशि भी होती है। ऐसे में शुक्र का इसी राशि में गोचर करना जातकों को आर्थिक रूप से स्थिर बनाएगा। तुला राशि राशि चक्र की सप्तम राशि होती है, इसलिए सप्तम राशि में शुक्र का प्रथम भाव में गोचर करना सीधे तौर पर शादीशुदा जातकों के जीवन में अनुकूलता लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान शुक्र शुभ स्थिति में होंगे, जिससे शादीशुदा जातकों के रिश्ते में आ रही हर प्रकार की समस्या से निजात मिल सकेगी।


शुक्र बनाएंगे तुला में सूर्य के साथ युति

18 अक्टूबर को जब शुक्र अपनी ही तुला राशि में गोचर करेंगे, तो उनकी युति वहां पहले से उपस्थित सूर्य के साथ होगी। ज्योतिष में शुक्र और सूर्य के बीच शत्रुता का भाव होता है, ऐसे में उनका एक साथ युति करना जातकों के जीवन में निजी जीवन में कार्यक्षेत्र पर बढ़ते तनाव के कारण कुछ अशांति उत्पन्न कर सकता है। आपके अहंकार की भी वृद्धि होगी।


शुक्र-सूर्य-केतु की होगी त्रियुति

शुक्र अपना गोचर तुला में करते हुए सूर्य और केतु के साथ अपनी युति बनाएंगे। ऐसे में इन तीन ग्रहों की ये त्रियुति दांपत्य जातकों को कष्ट देगी। केतु कुछ छात्रों का ध्यान प्रेम संबंधों की ओर भ्रमित करेंगे। परंतु शुक्र देव उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए समय-समय पर सावधान भी करते रहेंगे।


शुक्र पर होगी शनि की विशेष दृष्टि

शुक्र और शनि आपस में मित्रता का भाव रखते हैं। वहीं तुला राशि जहाँ शुक्र की मूल त्रिकोण राशि होती है, वहीं शनि तुला में उच्च के माने गए हैं। ऐसे में शुक्र के तुला में गोचर करने पर उनपर शनि की दशम दृष्टि होगी, जिसके परिणामस्वरूप जातक इस अवधि में अधिक मेहनती और ईमानदार बनेंगे। उनका मान-सामना बढ़ेगा व उन्हें दोनों ग्रहों की कृपा से अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में मदद मिलेगी।


जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें धार्मिकश्री जी को


देश पर शुक्र के गोचर का प्रभाव

स्वतंत्र भारत की कुंडली कर्क लग्न की मानी गई हैं और अब शुक्र तुला में गोचर करते हुए कर्क से चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे। इसके फलस्वरूप देशभर के लोग अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करते हुए जमकर खरीदारी करेंगे। इस कारण सबसे अधिक औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होगा। साथ ही देश के मौद्रिक भंडार में भी इजाफा होने के योग बनेंगे।


हालांकि सूर्य-शुक्र की युति से देशभर के लोगों में सरकार के कुछ फैसलों को लेकर अशांति देखने को मिलेगी। इस कारण कुछ राज्य स्थर पर सरकार को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।


शेयर बाज़ार पर शुक्र के गोचर का प्रभाव

तुला में अपना गोचर करते हुए शुक्र शेयर बाजार को भी प्रभावित करेंगे। संभावना है कि ये गोचर क्रूड ऑइल, सॉफ्टवेयर एवं आईटी सेक्टर के शेयरों में जहाँ तेजी लेकर आएगा। वहीं चांदी, रुई, खाण्ड एवं गुड़ के भावों में भी बढ़ोतरी आने के योग बनेंगे। इसलिए मुनाफ़ा निकालना आपके लिए बेहतर रहेगा।


संतान जन्म में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पढ़ें: संतान प्राप्ति के उपाय


शुक्र की शांति हेतु कुछ सरल उपाय


हर शुक्रवार के दिन व्रत का पालन करें।

आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए हर शुक्रवार श्री सूक्त व श्री लक्ष्मी सूक्त का जाप अवश्य करें।

हमेशा स्वच्छ व साफ़ वस्त्र पहनें और भूल से भी फटे कपड़े न पहनें।

मां दुर्गा को श्रृंगार सामग्री भेंट करे।

बछड़े वाली गाय की सेवा करना भी आपको शुक्र की शुभता दिलाने का कार्य करेगा।


कुंडली में पीड़ित शुक्र से निजात पाने के लिए घी, दही, कपूर और अदरक को बहते जल में प्रवाहित करें।

मां दुर्गा को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, चीनी, आटा, दूध और घी से बना प्रसाद चढ़ाएं।

रोजाना शुक्र देव के किसी भी मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करें।

घर पर सबसे पहली रोटी रोजाना गाय के लिए निकालें।


किसी भी महिला का अपमान न करें और ज़रूरत पड़ने पर उनकी सहायता करें।

शुक्रवार के दिन हर प्रकार की खट्टी चीज़ों का सेवन करने से बचें।

देवी दुर्गा, संतोषी मां और लक्ष्मी मां की पूजा करना भी आपके लिए अनुकूल रहेगा।

छोटी कन्याओं को बताशें व खीर भेट करें और उनका आशीर्वाद लें।

संभव हो तो हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करें।

हमेशा अपनी जेब में गुलाबी रंग का रुमाल रखें।

इत्र का प्रयोग करें।


अपनी मां का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलें।

किसी गरीब लड़की का कन्यादान करना आपके दांपत्य जीवन को सुखद बनाएगा।

शुक्र के दोषों को दूर करने के लिए आप अपनी ऊँगली में हीरा रत्न भी धारण कर सकते हैं।


पीड़ित शुक्र को शांत करने के लिए ऑनलाइन शुक्र ग्रह की शांति पूजा करना भी आपके लिए अनुकूल रहेगा।


इसके अलावा अपनी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत बनाने के लिए हमारे ज्योतिषाचार्य धार्मिकश्री से चैट या कॉल के माध्यम से जुड़े और उनसे परामर्श लें


Transit of Venus in Libra will make Triyuti with two big planets, know its effect on your life!


18 October 2022, transit of Venus in Libra:

Venus, considered to be an auspicious planet out of all the planets, gets the factor of beauty, art, opulence, material pleasures, luxury, sensual feelings. Apart from this, they are also the factors of married life of a person. This is the reason that if Venus is in an auspicious and strong position in the horoscope of a person, then that person never lacks money and grains in his life. His married life is also very happy.


Talk to a learned astrologer Acharya DharmikShri on the phone and get the solution of every problem in your life!


Whereas on the contrary, if the position of Venus is weak or inauspicious in a horoscope, then the person may have to suffer from poverty in his life due to this. Such people are also deprived of marital happiness and they miss a lot of money. How fatal is the inauspicious effect of Venus, it can be estimated from this that if Venus is weak in a woman's horoscope, then that condition can also give any problem related to abortion. Therefore, if you are also troubled by such problems, then to get rid of all kinds of defects of Venus in your horoscope, after following astrologer's advice, you can take effective measures for the peace of the planet Venus.


Venus in astrology


Venus is the brightest planet, due to which it is also called the morning star. Talking about the zodiac signs, Taurus and Libra are the zodiac signs owned by Venus, while Pisces is their exalted sign and Virgo is their debilitated sign. Out of the constellations, Bharani, Poorva Phalguni and Poorvashadha are considered to be the constellations ruled by Venus. According to the planetary friendship, Mercury and Saturn are friendly planets of Venus, while they have a feeling of enmity with the Sun and the Moon. In such a situation, whenever Venus makes conjunction with its friend planet at any place, then that situation enhances the effects of Venus, because during that time Venus is in a strong state. Whereas the conjunction of Venus with the enemy planet works to make them weak.


Read here effective remedies to make Venus strong in your zodiac and its peace


Effect of transit of Venus in Libra from the point of view of Acharya Dharmikshree



Effect of Venus on Libra

The influence of Venus on Libra is the most. Because not only does Venus rule the first house and the eighth house of this zodiac, but it is also the original triangle sign of Venus. In such a situation, the transit of Venus in this zodiac will make the natives financially stable. Libra is the seventh sign of the zodiac, so the transit of Venus in the first house in the seventh sign will directly bring compatibility in the life of married people. Because during this time Venus will be in an auspicious position, which will get rid of all kinds of problems in the relationship of married people.


Venus will make conjunction with Sun in Libra

On October 18, when Venus will transit in its own Libra sign, it will be in conjunction with the Sun already present there. In astrology, there is a sense of enmity between Venus and Sun, so their conjunction can create some disturbance in the life of the natives due to the increasing tension in personal life and workplace. Your ego will also increase.


Venus-Sun-Ketu will have Triyuti


Venus will make its conjunction with Sun and Ketu while transiting in Libra. In such a situation, this triune of these three planets will give trouble to the married people. Ketu will confuse the attention of some students towards love affairs. But Shukra Dev will keep alerting them from time to time, making them realize their responsibilities.


Saturn will have special Drishti on Venus

Venus and Saturn keep a sense of friendship with each other. Whereas Libra is the original triangle sign of Venus, Saturn is considered exalted in Libra. In such a situation, when Venus transits in Libra, Saturn will have the tenth Dhristi on him, as a result of which the native will become more diligent and honest during this period. Their prestige will increase and they will be helped in fulfilling their desires by the grace of both the planets.


To get the solution of any problem in life, ask questions to  Acharya Dharmashree ji

Effect of transit of Venus on the country


The horoscope of independent India is considered to be of Cancer ascendant and now Venus transiting in Libra will enter the fourth house from Cancer. As a result of this, people from all over the country will shop fiercely while increasing their amenities. Due to this, most industrial areas will develop. Along with this, there will be chances of increase in the monetary reserves of the country.


However, due to the conjunction of Sun-Venus, there will be unrest among the people of the country regarding some decisions of the government. Due to this, the government at some state level will have to face public outrage.


Effect of transit of Venus on stock market


Venus will also affect the stock market while transiting in Libra. It is likely that this transit will bring a rise in the stocks of crude oil, software and IT sectors. At the same time, there will be chances of increase in the prices of silver, cotton, khand and jaggery. So it will be better for you to take profit.


To overcome the problems in the birth of a child, read: Remedies for getting a child


Some simple remedies for the peace of Venus

Observe the fast on every Friday.

To get rid of financial crisis, you must chant Shri Sukta and Shri Lakshmi Sukta every Friday.

Always wear clean and clean clothes and do not wear torn clothes even by mistake.

Maa Durga!

/topic article. You can also change the title listed above and add new articles as well. Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button.This is a generic article you can use for adding article content / subjects on your website. You can edit all of this text and replace it with anything you have to say in your news/topic article.


You can also change the title listed above and add new articles as well. Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button. This is a generic article you can use for adding article content / subjects on your website.
You can edit all of this text and replace it with anything you have to say in your news/topic article. You can also change the title listed above and add new articles as well.
Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button. This is a generic article you can use for adding article content / subjects on your website.

You can edit all of this text and replace it with anything you have to say in your news/topic article. You can also change the title listed above and add new articles as well. Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button. This is a generic article you can use for adding article content / subjects on your website. You can edit all of this text and replace it with anything you have to say in your news/topic article. You can also change the title listed above and add new articles as well. Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button. This is a generic article you can use for adding article content / subjects on your website.

You can edit all of this text and replace it with anything you have to say in your news/topic article. You can also change the title listed above and add new articles as well. Edit your Articles from the Pages tab by clicking the edit button.